Gold Silver

कल इन इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु सोमवार को विद्युत आपूर्ति 07:00 बजे से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी। सेटेलाईट हास्पिटल,जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर,सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवीसिंह भाटी चौराहा,नैनों का मौहल्ला,चूना भट्टा,कालू मोदी बाडे के पास, प्रताप बस्ती के पास, चौखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघाराम कॉलोनी, कोठारी हास्पिटल के पास,पूगल बस स्टैण्ड,सोनगिरी कुंआ,जगमन कुंआ,रामा मोदी, प्रताप माल के पीछे, मीट मार्केट, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, डागा चौक, डूडी सिपाहीयों का मौहल्ला, बांठियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाडा, चूनगरों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज,बख्तावरों का कुंआ आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Join Whatsapp 26