
कोरोना की संक्रमण पर लगता ब्रेक,आज आएं इतने संक्रमित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की गति पर अब ब्रेक सा लग गया है। शनिवार सुबह जहां चार पॉजिटिव सामने आएं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 5 नये संक्रमित रिपोर्ट हुए है। पहली सूची में बीकानेर व गंगाशहर से 2-2 रोगी मिले हैं। जिनमें 45 वर्षीया एक महिला के अलावा तीन पुरुष एक 58 व अन्य 33 व 42 आयु के हैं। संक्रमण के गिरते आंकड़ों के बावजूद भी प्रतिदिन पॉजिटिव रिपोर्ट होने वालों में अधिकांश युवा हैं।
कुल सेम्पल- 2333
पॉजिटिव- 9
रीकवर-. 31
कुल एक्टिव केस- 151
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 110
होम क्वारेन्टइन-41
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
10 माइक्रो कंटेनमेंट


