रामेश्‍वर डूडी काबिज होंगे या जोशी? चुनाव कार्यक्रम हुआ घोषित

रामेश्‍वर डूडी काबिज होंगे या जोशी? चुनाव कार्यक्रम हुआ घोषित

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव को लेकर संशय अब खत्‍म हो गया है। चुनाव अधिकारी आर. आर. रश्मि ने आगामी चार अक्टूबर को चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। इसके साथ ही डॉ. सी. पी. जोशी और रामेश्‍वर डूडी गुट में आरसीए पर काबिज होने को लेकर कशमकश तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि यदि दोनों गुट बैठकर कोई वार्ता करते हैं या किसी प्रकार का समझौता होता है तो चुनाव निर्विरोध भी हो सकते हैं।

चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 29 सितंबर को मतदाता पर आपत्तियां दर्ज होंगी। 30 सितंबर को आपत्तियों पर सुनवाई होगी। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। मतदान चार अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। इसके तुरंत बाद दो बजे से मतगणना होगी और परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम

मतदाता सूची पर आपत्ति 29 सितंबर को दोपहर 1 बजे तक

आपत्तियों पर सुनवाई 30 सितंबर को सुबह 11 से लेकर 5 बजे तक

अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को ही रात 8 बजे जारी होगी

नामांकन दाखिल 1 और 2 अक्टूबर को होंगे

नामांकन-पत्रों की छंटनी 2 अक्टूबर को 5 बजे तक

योग्य उम्‍मीदवारों की लिस्ट 3 अक्टूबर को जारी होगी

नामांकन वापस 3 अक्टूबर को सुबह 11 से 5 बजे तक ले सकेंगे

उम्‍मीदवारों की अंतिम सूची शाम 6 बजे तक जारी होगी

मतदान 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से लेकर 1 बजे तक

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |