डॉ. शंकरलाल जाखड़ का आगमन फिर बीकानेर, यह चिकित्सक भी आए , पढि़ए पूरी खबर

डॉ. शंकरलाल जाखड़ का आगमन फिर बीकानेर, यह चिकित्सक भी आए , पढि़ए पूरी खबर

– मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
– शासन उप सचिव रामानंद शर्मा ने जारी किए आदेश
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुलिस बेड़े और शिक्षा विभाग में तबादला सूची जारी होने के बाद अब चिकित्सा विभाग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव रामानंद शर्मा ने तबादला सूची जारी की है। इस सूची में 21 चिकित्सक शिक्षकों का स्थानांतरण किया है। जिसमें 4 डॉक्टर्स को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में लगाया है।
करीब एक माह पहले सरदार पटेल मेडिकल कालेज बीकानेर से कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शंकरलाल जाखड़ का तबादला मेडिकल कॉलेज उदयपुर किया था। अब फिर से सरकार ने डॉ. शंकरलाल जाखउ़ को उदयपुर से वापस बीकानेर नियुक्त कर दिया है। जाखड़ के बीकानेर आने से गरीब मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

यह चिकित्सक आए बीकानेर
– डॉ. शंकरलाल जाखड़, सहायक आचार्य, रेडियोथेरपी
– डॉ. विनोद कुमार छीपा, वरिष्ठ फार्माकॉलोजी,
– डॉ. रोहिताश कुमार, वरिष्ठ प्रदर्शक बायोकमेस्ट्री
– डॉ. जसकरण सिंह, सहायक आचार्य एनाटोमी
वहीं शिशु औषध सहायक आचार्य डॉ. पवन डारा का तबादला मेडिकल कॉलेज जोधपुर किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |