Gold Silver

ढाणी घुसकर महिला-बच्चे पर जानलेवा हमला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में एक ढाणी में घुसकर महिला व बच्चे पर जानलेवा हमला करने का बाप बेटे पर मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश मेघवाल निवासी मेंंनसर ने रिपोर्ट दी कि मेरा काका रामूराम किसी काम के लिए बाहर गया हुआ था इसलिए बच्चों के पास में रात्रि के समय में वहां था 17 तारीख को में सुबह उठा तो फूसाराम जाट निवासी मेंनसर शराब पीकर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर ढ़ाणी में आकर मेरी काकी मुक्का देवी को मारने लगा। तभी मैं व काका रामूराम का पुत्र राजकुमार जाग गए और काकी को छुड़वाने लगे तब उन्होंने हमारे पर भी हमला कर दिया । हमारा हो-हल्ला सुनकर पड़ोसी भागकर आए व हमे छुड़ाया तभी फुसाराम का बेटा भी कुल्हाड़ी लेकर आ गए । लेकिन लोग अधिक होने के कारण मार नहीं सके। उन्होंने कहा कि आज तो तुम्हें बचा लिया लेकिन हम जिंदा नही छोड़ेंगे। इस हमले में मेरी काकी मुक़ा देवी के कंधे व हाथ पर चोट आई। मेरे हाथ व राजकुमार के पेंर पर चोट आई पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26