Gold Silver

बीकानेर से विदा होती कोरोना की दूसरी लहर,महज इतने ही पॉजिटिव हुए रिपोर्ट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब विदाई ले रही है। जिसकी वजह से अब आंकड़े भी घट रहे है। निश्चित रूप से यह जिलेवासियों के लिये राहत भरी खबर है। किन्तु अब भी बाजार में उमड़ रही भीड़ कही न कही माथे पर चिंता की लकीरें जरूर छोड़ रहा है। बुधवार को जहां पहली रिपोर्ट में पिछले तीन माह में सबसे कम संक्रमित मामले आएं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में भी यह आंकड़ा कमजोर ही रहा। पहली रिपोर्ट के 6 पॉजिटिव के बाद दूसरी रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव केस सामने आएं है।

कुल सेम्पल- 2654
पॉजिटिव- 9
रीकवर-. 35
कुल एक्टिव केस- 193
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 135
होम क्वारेन्टइन-57

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26