Gold Silver

बारिश में जर्जर मकान गिरे, बड़ा हादसा टला

बीकाने। प्रि मानसून की मंगलवार को हुई बारिश में कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार के हमालों की घाटी स्थित रंगरेजों की मस्जिद के सामने वाली गली में बने दो पूराने मकान बारिश के दौरान ध्वस्त हो गये। मिली जानकारी के अनुसार मकान पुराने व कई सालों से मर मत नहीं होने के कारण ध्वस्त हो गये गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मकान गिरने के बाद आस पास के लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर आम रास्ता चालू किया तथा एतियात के तौर पर आने जाने वाले को रोका कि मकान का कही दूसरा हिस्सा नहीं गिर जाये।

Join Whatsapp 26