
बीकानेर- फर्म के क्रेडिट लेजर में पड़े 16.50 लाख रूपए किए जब्त, एंटी इवेजन की बड़ी कार्यवाही






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। सरदारशहर के गांव बुकनसर छोटा में एंटी इवेजन की बड़ी कार्रवाई की है। फर्म के क्रेडिट लेजर में पड़े 16.50 लाख रूपये जब्त किए है। ग्रामीण मुरारी से दुकान किराए के नाम पर दस्तावेज लिए थे।


