Gold Silver

बीकानेर में 18+ आयु वर्ग वालों के लिए टीकाकरण, खबर को जानना आपके लिए बेहद जरूरी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को 18+ आयु वर्ग वालों का वेक्सीनेशन नही होगा, क्योंकि जिले में वेक्सीन का स्टॉक समाप्त हो गया है । इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक जयपुर से वेक्सीन की डोज नही आएगी तब तक टीकाकरण का कार्य बाधित रहेगा । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया बीकानेर के वेक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है ऐसे में 18 से 44 आयु वर्ग वालों का बुधवार को टीकाकरण नही होगा ऐसे में जब तक वेक्सीन की डोज जयपुर से नही मिलेगी तब तक इस वर्ग वालों को फिलहाल इंतजार करना होगा । ऐसे में आज स्लॉट बुकिंग की विंडो पूरी तरह से बंद रहेगी। वंही 45+ वालों के लिए बुधवार को बीकानेर शहर के 4 केंद्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 4 केंद्रों पर सेशन आयोजित किये जायेंगे । वंही शहर में मोबाइल वेन से 45+ वालों का टीकाकरण का कार्य यथावत चलता रहेगा जिसके लिए अधिकतम दस लोगो के एक जगह एकत्रित होने पर दी गई सूचना पर मोबाइल वेन मौके पर जाकर वेक्सीनेशन करेगी ।

Join Whatsapp 26