
बीकानेर- कांग्रेस से जुड़े अकलियत के नेता जयपुर में, मंत्री कल्ला व भाटी से की मुलाकात






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गहलोत सरकार में नियुक्तियों की आहट से सक्रियता बढ़ गई है। कांग्रेस से जुड़े अकलियत के नेता जयुपर में है। आज मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, भंवरसिंह भाटी और देवाराम सैनी से मुलाकात की है।
हारून राठौड़, मकसूद अहमद, सलीम भाटी, जावेद पडि़हार, शब्बीर अहमद और कांग्रेसी पार्षद साथ रहे।
बता दें कि मुस्लिम समाज के नेता प्रतिनिधित्व चाहते है और सत्ता और संगठन में अधिक भागीदारी की चाहत है।


