
बीकानेर- आधी रात को नाबालिग को भगाना पड़ा महंगा, आशिक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। आधी रात को नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब किया और आरोपी श्रवणराम पुत्र मोहनराम निवासी किशनासर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि 6 जून को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि बीती रात हम सब खाना खाकर सो गए। जिसके बाद आधाी रात को उसकी नाबालिग लडक़ी घर से गायब हो गयी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म किया।


