[t4b-ticker]

बीकानेर : रॉयल्टी कर्मी पर हथियारों से हमला व फायरिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

– गजनेर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रॉयल्टी ठेकेदार के कार्मिकों पर लाठी-सरियों से हमला करने व फायरिंग करने वाले चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये है। गजनेर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही सउनि ओमप्रकाश यादव द्वारा की गई ।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रॉयल्टी ठेकेदार के कार्मिकों पर हमला करने वाले आरोपी शिवरतन पुत्र सहीराम बिश्नोई उम्र 28, बजरंगलाल पुत्र सुगनाराम बिश्नोई उम्र 32 साल, रामनिवास पुत्र शंकरलाल बिश्नोई उम्र 34 साल निवासीगण जांगलू पुलिस थाना पांचू और मोहनलाल पुत्र रतनाराम नायक उम्र 30 साल निवासी खेतोलाई पुलिस थाना कोलायत को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात रहे कि आरोपियों द्वारा हमला करने से जितेन्द्रसिंह घायल हुआ था , जिनका उपचार पीबीएम में चल रहा है। इस संबंध में हाड़ला निवासी छैलूसिंह ने मामला दर्ज कराया था कि 19 सितम्बर की रात्रि को मेरे गांव के पास नाके पर वह साथी जितेन्द्रसिंह, भवानीसिंह, मदनसिंह, प्रदीप , तालीभान सिंह के साथ बैठा था। तभी बजरी से भरे तीन ट्रक-ट्रेलर झझू की तरफ से आए। ट्रेलर चालकों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे नहीं रूके। इस पर बोलेरो गाड़ी से उनका पीछा किया। करीब पांच किलोमीटर पर सामने से दो बोलेरो व एक पिकअप गाड़ी आई जिसमें 20-25 लोग सवार थे। आरोपियों ने पहले फायरिंग की और बाद में लाठी-सरियों व तलवारों से हमला कर दिया।साथ ही आरोपी उसकी बोलेरो गाड़ी व जितेन्द्र का मोबाइल व गाड़ी में रॉयल्टी के 45 हजार रुपए थे।

Join Whatsapp