सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में सड़क हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जैतासर बस स्टैंड पर 5 जून को बोलेरो से घायल हुए 19 वर्षीय युवा पुत्र सा ंवरमल ने भी पीबीएम में दम तोड़ दिया है। चेतनराम ने 6 जून को बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मारने का मुकदमा भी दर्ज करवाया था। चेतनराम की दो विवाहित पुत्रियों और दो पुत्रों में दोनों पुत्रों की मृत्यु के बाद बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव का माहौल गमगीन है और ग्रामीण उन्हें सांत्वना देते हुए नियति को कोस रहें है। गांव से पूर्व सरपंच ओमप्रकाश नाई के साथ ग्रामीण बीकानेर रवाना हुए है। हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया कर शव परिजनों को सौंप दिया। आपको बता दे कि चेतनराम के दो पुत्रों में करीब 12 माह पूर्व बड़े पुत्र का देहांत हो गया था और आज दूसरे पुत्र का भी निधन हो गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |