शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद,पेट्रोल छिडक़र स्कूटर को किया आग के हवाले

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद,पेट्रोल छिडक़र स्कूटर को किया आग के हवाले

बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि अब छोटी सी बात पर मारने मरने पर उतारु हो जाते है। ऐसा ही एक मामला कोटगेट थाना से सामने आया है जहां पर कुछ युवकों ने उत्पात मचाते हुए विवाहिता के साथ अश्लील गालियां निकाल कर अश्लीलता की तथा जान से मारने की धमकी दी। परिवादी ने कोटगेट पुलिस थाने में मुकेश मोदी, मोहब्बत अली, संजू कबाड़ी, फारख शेख, अकरम शेख, मुखत्यार शेख, गोपी शेख, अश्लम शेख, जाफर शेख व फारुख की पत्नी शहनाज उर्फ सब्बू व फारुख की सगी बुआ का बेटा व 15-20 अन्य औरते व आदमियों घर के सामने रखे पाटे को सडक़ पर पटक दिया तथा पास ही खड़े स्कूटर को पेट्रौल छिडकर आग के हवाले कर दिया तथा मेरी पत्नी को गंदी गालियां निकाली तथा उसके साथ ने मिलकर अश्लीलतार की तथा जान से मारने की धमकी। इस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच संजय सिंह उनि को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |