
बोलेरों की टक्कर से दो जने बुरी तरह से घायल






चूरू। अड़सीसर के पास बोलेरो और बाइक की टक्कर में हो गई, जिसमें बाइक सवार दो जने घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल विनोद को रैफर कर दिया। घडसीसर के केशुराम पुत्र मनसाराम नायक विनोद पुत्र मोहन लाल नायक सोमासर से अपने गांव आ रहे थे। अड़सीसर बस स्टैंड के पास एक बोलेरो सडक़ किनारे खड़ी थी। बाइक के पास आते ही चालक ने सडक़ पर बोलेरो को घुमाया। बोलेरो व बाइक में टक्कर हो गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान लिए।


