
बीकानेर : सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दंतौर थाना क्षेत्र में बीती देर रात को हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।शव का पोस्टमार्टक करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
दंतौर थाने से मिली जानकारी के अनुसार 7केएलडी का 22 वर्षीय प्रहलाद मेघवाल सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था, जिसे पहले खाजूवाला सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे पीबीएम रैफर किया गया। पीबीएम में दौराने इलाज युवक ने दम तोड़ दिया। दंतौर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि युवक मोटरसाईकिल पर जा रहा था इसी दौरान सामने से आई ट्रेक्टर-ट्रोली ने टक्कर मार दी।



