
क्या कमजोर हो गई है ‘महारानी’ वसुन्धरा राजे, बिल्कुल भी नहीं चल रही है ?, पढि़ए पूरी ख़बर




खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। क्या वसुन्धरा राजे कमज़ोर हो गई हैं? क्या पूर्व मुख्यमन्त्री की अब बीजेपी में बिल्कुल नहीं चल रही है? यह सवाल इन दिनों बीजेपी और बीजेपी से बाहर दोनों जगह चर्चा में है। हनुमान बेनीवाल और वसुन्धरा राजे की लड़ाई किसी से छुपी हुई नहीं है।
सचमुच बीजेपी में राजे का कद घट रहा है ?, हनुमान बेनीवाल क्या कहते है, जानिए
राजनीति संभावनाओं का खेल है वाली कहावत इन दिनों बीजेपी और आरएलपी की कहानी बयां कर रही है। कभी बीजेपी से टिकट मांगने वाले हनुमान बेनीवाल अब आरएलपी संयोजक है और उन्होंने अपना कद इतना बढ़ा लिया कि बीजेपी को अपनी शर्ते मनवाने के लिए मजबूर करवा रहे है। बीजेपी से गठबंधन के बावजूद भी हनुमान बेनीवाल वसुन्धरा राजे पर निशाना भी साध रहे है। बीजेपी और आएलपी के गठबंधन को लेकर हनुमान बेनीवाल कहते है कि अब वसुन्धरा की चलनी बंद हो गई है। इस बीच सवाल यह उठता है कि बीजेपी के लिए बेनीवाल जरूरी बन गए है या मजबूरी ?



