
राजस्थान में फिर गूंजा फोन टैपिंग का मामला, फिर चढ़ेगा सियासी पारा





सचिन पायलट खेमे की नाराजगी के बीच एक बार फिर गहलोत सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पायलट समर्थक MLA के फोन टैप कराने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा विधायकों को एसीबी ट्रैप की कार्रवाई की धमकी देने के आरोप लगे हैं।
सोलंकी ने कहा, ‘हमारे दो-तीन विधायकों ने मुझसे कहा है कि उनके फोन टैप हो रहे हैं। उनकी जासूसी कराई जा रही है। सीआईडी के लोग हमारे विधायकों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं। अफसर आकर हमें कह रहे हैं कि आपको ट्रैप करवा दिया जाएगा। कई अफसरों ने हमारे विधायकों से आकर कहा है कि उन्हें एसीबी ट्रैप का डर दिखाकर बदनाम करने की धमकियां दी जा रही हैं।
पायलट खेमे की पिछली साल बगावत के वक्त लगे थे फोन टैपिंग के आरोप
सचिन पायलट खेमे की पिछले साल जुलाई में बगावत के वक्त भी फोन टैपिंग के आरोप लगे थे। भाजपा ने गहलोत सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। इस मुद्दे पर खूब सियासी विवाद हुआ था। गहलोत खेमे ने पिछले साल जुलाई में ही विधायक खरीद फरोख्त का दावा करते हुए कुछ ऑडियो जारी किए गए थे। बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने गैरकानूनी फोन टैपिंग की।
केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसी साल मार्च के आखिरी सप्ताह में दिल्ली में फोन टैपिंग के मामले में दिल्ली में FIR करवाई थी। जिसमें मुख्यमंत्री के ओएसडी और पुलिस अफसरों को आरोपी बनाया था। मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा को हाल ही दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है। अगली सुनवाई अब अगस्त में होनी है।
राजस्थान में फिर चढ़ेगा सियासी पारा
अब सचिन पायलट समर्थक विधायक ने गहलोत सरकार पर फोन टैपिंग के आरेप लगाए हैं। सचिन पायलट की नाराजगी के बीच बीजेपी को गहलोत सरकार को घेरने का एक और मुद्दा मिल गया है। इस मुद्दे पर बीजेपी शुरू से ही आक्रामक रही है।


