Gold Silver

अभी-अभी : हनुमानगढ़ में मूसलाधार बारिश, बीकानेर में चेतावनी जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में अभी-अभी अचानक मौसम का मिजाज बदला है। धूल भरी आंधी के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई है। बारिश होने से किसानों के चेहरों पर रौनक छाई है। इस बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में शनिवार दोपहर के बाद तेज अंधड़ व मेघगर्जन के साथ कहीं हल्की बारिश की संभावना है। बीकानेर में रात का पारा भी अब तीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। एक बड़ा अंतर ये है कि आमतौर पर चूरू सबसे ज्यादा गर्म होता है लेकिन इस बार जून में चूरू के बजाय श्रीगंगानगर ज्यादा गर्म रहा है।

Join Whatsapp 26