
अंधेरी रात में लडक़ी से मिलने आये युवकों को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, दोनों हुए घायल, पीबीएम में भर्ती






बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के महाजन के जसवंतसर में दो युवकों को रात अंधेरी में लडक़ी मिलना भारी पड़ गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक लडक़ी से मिलने दो युवक गांव में आये और लडक़ी के घर तक पहुंच गये लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने लडक़ों को देख लिया और पूछताछ करने पर कुछ जबाब नहीं दिया इस ग्रमीणों ने दोनों युवकों को लडक़ी के परिजनों ने बांधकर बुरी तरह से पीटा। महाजन पुलिस ने बताया कि दो युवक रात को जसवंतसर में एक लडक़ी से मिलने गये इस दौरान लडक़ी के परिजनों ने युवकों को देख लिया और लडक़ों को ग्रामीणों की सहायत से पकड़ कर उनको बांधकर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये थे पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ने दोनों युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आई लेकिन स्थिति गंभीर होने पर तुरंत बीकानेर पीबीएम के लिए रवाना कर दिया।


