
बीकानेर : रानी बाजार में सिरफिरे आशिक ने लड़की पर थूका फिर डाला पानी, मुकदमा दर्ज




– कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं सिरफिरे आशिक ने लड़की पर पानी डालकर परेशान करता था। परेशान लड़की आज परिजनों के साथ कोटगेट थाने पहुंची और अपनी दास्तां बंया की।
इस रिपोर्ट पर कोटगेट पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी धरम पूनिया कर रहे है। बताया जा रहा है कि रानीबाजार में एक बालिका जो स्कूल जा रही थी, तो संदीप कुमार, बबलू कुमार पुत्रगण राजेन्द्र लेघा ने छेड़छाड़ की । साथ ही आरोप लगाया कि उक्त आरोपी लड़की का पीछा करते और उस पर थुकते और परेशान करते। पुलिस ने दोनों आरोपित संदीप कुमार व बबलू कुमार के खिलाफ धारा 354 क, 354 घ , 34 भादस, 16,17 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।



