
बजरी से भरा ट्रोला पलटा ,युवक की ट्रोले के नीचे दबने से हुई मौत






श्रीगंगानगर । कस्बे में शुक्रवार सुबह अनियंत्रित ट्रोले ने युवक को कुचल दिया ।हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई । युवक हॉकर का काम करता था तथा अल सुबह अखबार बांटने के लिए निकलता था। सुबह साढ़े छह बजे के आसपास वह ट्रोले की चपेट में आ अया। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।
बीकानेर की तरफ से आ रहा था ट्रोला
पुलिस के अनुसार बजरी से भरा ट्रोला सुबह करीब 6:30 बजे बीकानेर से सूरतगढ़ की तरफ आ रहा था।नेशनल हाइवे संख्या 62 पर गायत्री मंदिर के पास अखबार बांटने वाला युवक करणसिंह ट्रोले की चपेट में आ गया । हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रोला मौके पर ही पलट गया । युवक के ट्रोले के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई ।
हादसे के बाद लगा जाम
दुर्घटना के बाद नेशनल हाइवे संख्या 62 पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से करीब एक घंटे बाद ट्रक के नीचे दबे युवक का शव बाहर निकाला गया । पुलिस ने ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है । मृतक युवक सूरतगढ़ के वार्ड 42 का निवासी है ।


