Gold Silver

पीएस इंवेसमेंट्स : मई बम्पर ड्रा की विजेता रही राजकुमारी रंगा

खुलासा न्यूज बीकानेर । राजस्थान की सबसे तेजी से बढ़ती हुई वित्त सेवा प्रदाता कम्पनी पीएस इंवेसमेंट्स की बहुचर्चित प्रगति योजना के अंतर्गत मई माह के प्रदर्शन के अनुसार प्रगति एसोसिएट्स को उत्साहित करने की श्रृंखला में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया, इस लक्की ड्रा की विजेता राजकुमारी रंगा रही।

पीएस इंवेसमेंट्स के सेल्स हैड दीपक व्यास ने बताया कि हमारे प्रगति एसोसिएट्स को लक्ष्य प्राप्ति हेतु उत्साहित करने के क्रम में हर महीने अलग-अलग तरह के कॉन्टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं और इसकी दूसरी कड़ी के तौर पर हमने मई माह में Fitbit Smart Watch का बम्पर ड्रा घोषित किया था और इसकी विजेता श्रीमती राजकुमारी रंगा रहीं। इसी तरह जून महीने के प्रदर्शन के अनुसार प्रगति एसोसिएट्स का बम्पर ड्रा जुलाई महीने के पहले सप्ताह में निकाला जाएगा और इस बार का उपहार फायर फॉक्स साइकल रहेगी।

कम्पनी के फाउंडर एवं बिज़नेस हैड पीयूष शंगारी ने बताया कि गत एक साल से कोविड दौर में जहां लोगों के रोजगार पर संकट खड़ा हो रहा है वहाँ हमारी कम्पनी ने प्रगति जैसा कार्यक्रम शुरू करके लोगों के लिए घर बैठे धनोपार्जन का एक और साधन उपलब्ध करवाने की कोशिश की है। इस कोशिश का नतीजा यह है कि अब तक 150 से अधिक प्रगति एसोसिएट्स कंपनी से जुड़कर सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं जिसमें न केवल उन्हें तत्कालिक इनकम होती है बल्कि लाइफटाइम पेसिव इनकम का लाभ भी मिलता है। हमारे इस कार्यक्रम में तीन हजार रुपए मासिक से लेकर एक लाख रुपए मासिक तक कमाने वाले सदस्य शामिल हैं।

पीएस इंवेसमेंट्स की प्रगति योजना से 150 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं और हर माह नए सदस्य इस योजना से जुड़कर सैकेंड इनकम जेनरेट कर रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति इससे जुड़ना चाहे तो 9782344276 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Join Whatsapp 26