मां करणी के जाने वाले मार्ग को किया डाइवर्ट




बीकानेर। करणी धाम देशनोक में प्रथम नवरात्रा पर आनेवाले पैदल श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।देशनोक एसएचओ जगदीश पांडर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 89 से देशनोक करणी माता मंदिर आनेवाले पैदल यात्रियों की सुरक्षा के मद्दे नजर रुट डाइवर्ट किया गया है।बीकानेर की ओर से आनेवाले वाहनों का उदयरामसर के पास से रुट डाइवर्ट किया है।जबकि नोखा की ओर से आनेवाले वाहनों का रूट डाइवर्ट भामटसर से किया गया है।यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा मार्ग पर पुलिस निरंतर गस्त करेगी।



