[t4b-ticker]

युवक नहर में डूबा, परिजन और गोताखोर कर रहे हैं तलाश

कैंचिया। गांव घमूड़वाली के निकट शनिवार सुबह एक युवक नहर में डूब गया। हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ । हादसे के समय युवक के निकट उसके दो साथी भी थे। युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना युवक के परिजनों और पुलिस को दी गई। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पदमुपर क्षेत्र के गांव बेरा निवासी करीब 18 वर्षीय युवक शुभम शनिवार सुबह साढ़े चार बजे घमूड़वाली में बारहमासी नहर के निकट सर्व पितृ अमावस्या के कारण धार्मिक कर्मकांड के लिए गया था । इस दौरान उसके दो अन्य साथी भी उसके साथ थे। कर्मकांड करने के दौरान अचानक उसके दो साथी नहर में डूबने लगे । उन्हें डूबता देख शुभम ने उन्हें बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। उसने दोनों साथियों को नहर से बाहर निकाल दिया लेकिन उन्हें बचाने के दौरान वह खुद को संभाल नहीं पाया और पानी में डूब गया नहर से बचाए गए उसके दोनों साथियों को युवक के डूबने का पता लगते उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों और युवक के परिजनों को दी। इस पर उसे बचाने के लिए प्रयास शुरू किए गए। दोपहर करीब पौने बारह बजे तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। युवक के बहकर नहर में दूर चले जाने की आशंका के चलते रिड़मलसर के पास पीएस हैड पर उसकी तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp