नाबालिग पुत्री को ले भागे दो युवक




बीकानेर। जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने पुलिस थाने में दो नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 12जेएमडी जामसर निवासी गणपत व अर्जुन नायक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी कानाराम कर रहे है।



