Gold Silver

खेत के विवाद में विवाहिता का अपहरण का किया प्रयास

बीकानेर।खेत में प्रवेश को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला किया बाद में दोनों पक्षों ने थाने में जाकर एक दूसरे के खिलाफ परस्पर मामला दर्ज करवये है। दंतौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चक2एसएलएम में दो पक्षों के बीच खेत में प्रवेश को लेकर हुए विवाद के बाद परस्‍पर मामले दर्ज किए है।चक2 एसएलएम निवासी 60 साल के मघ सिंह राजपूत पुत्र देवीसिंह नेदर्ज करवाया है । पुलिस को बताया कि गांव के निवासी 38 साल के नखताराम पुत्र मघाराम ने उसके खेत में प्रवेश कर उसका रास्‍ता रोका तथा मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से आरोप लगया गया है कि गोकुल गढ निवासी मघ सिंह पुत्र देवी सिंह, झुंझार सिंह, नारायण सिंह, कुमेर दान पुत्र वक्‍तदान ने उनके खेत में घुसकर मारपीट की। उन्होंने एक महिला का अपहरण करने का प्रयास किया।

Join Whatsapp 26