
बीकानेर में बेअसर होता कोरोना,असावधानी पड़ न जाएं भारी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण का असर अब कम हो रहा है। जिसका परिणाम लगातार घटते मरीजों की संख्या है। बुधवार को पहली रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की संख्या महज 13 रही। चहीं दूसरी रिपोर्ट में 17 नये मामले सामने आएं है। अगर आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही बीकानेर में संक्रमितों केस सिंगल डिजिट में आ जाएगा। शाम तक सब कुछ ठीक रहा तो पिछले साठ दिनों के सबसे कम कोरोना केस हो सकते हैं। आज आएं पॉजिटिवों में टीबी एवं चेस्ट विभाग से तीन,मुरलीधर व्यास,रामपुरा बस्ती,ठुकरियास,सेरुणा,नोखा के मरीज शामिल है। लेकिन बाजार में उमड़ रही भीड़ कही भारी न पड़ जाएं। इसलिये सतर्क रहने की जरूरत भी ज्यादा है।
कुल सेम्पल- 1453
पॉजिटिव- 30
रीकवर-. 55
कुल एक्टिव केस- 395
कोविड-केयर सेंटर- 05
हॉस्पिटल- 191
होम क्वारेन्टइन-199
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट


