Gold Silver

व्यापारी ने पत्नी को घर से निकाला, पति ने कहा- मायके से कैश लेकर आना, वरना चेहरा मत दिखाना

ग्वालियर। शिवपुरी की रहने वाली कंचन की थाटीपुर में रहने वाले अजय कुमार से २ साल पहले शादी हुई थी। अजय कुमार का कपड़ों का कारोबार था। शादी के कुछ दिनों के बाद ही कोरोना महामारी शुरू हो गई। इससे लॉकडाउन लग गया। अजय की दुकान बंद हो गई। पिछले साल से लेकर अब तक अजय को कारोबार में १२ से १५ लाख रुपए का नुकसान हो गया। कारोबार के नुकसान की भरपाई के लिए उसने पत्नी को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि अपने घर से कैश मांगो। पत्नी ने इनकार कर दिया। फिर नवविवाहिता को उसके पति ने घर से निकाल दिया और कहा कि जब तक कैश लेकर नहीं आओगी, चेहरा मत दिखाना।
नवविवाहिता कंचन के मुताबिक, उसके पति ने पहले दहेज के रूप में कार की मांग की थी। कारोबार में नुकसान के बाद अब वह कार के बदले १२ लाख रुपए कैश की डिमांड कर रहा है। अजय का कहना है कि संक्रमण में मेरा धंधा चौपट हो गया है। १२ लाख लेकर ही लौटना, नहीं तो जिंदगी में चेहरा मत दिखाना। मामला परामर्श के लिए प्रस्तावित है।

Join Whatsapp 26