बीकानेर रेलवे स्टेशन पर नकली वाणिज्य निरीक्षक पकड़ा गया




बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर नकली वाणिज्य निरीक्षक पकड़ा गया। एक व्यक्ति ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर वहां उपस्थित टिकट संग्राहक से स्वयं को अजमेर का वाणिज्य निरीक्षक बताते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण व पूछताछ करने के साथ-साथ उनकी आई डी का निरीक्षण करना शुरु किया। रेलवे के टीटीई राजीव जोशी व अन्य टीटीआई को उसकी क्रियाकलाप संदिग्ध लगने पर जब उनसे आई डी देखनी चाही तो उसने टालमटोल करना शुरु किया। जिससे विश्वास हो गया कि ये व्यक्ति फ्रॉड है। उसे रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द करने पर उसने स्वीकार किया कि वह फ्रॉड है।उसने अपना नाम नितिन कुमार बताया।रेलवे की तरफ से उस पर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है।



