Gold Silver

धीरे धीरे खत्म होता कोरोना,आज आएं इतने संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के धीरे धीरे खत्म होने से पीबीएम अस्पताल में रोगियों का दबाव काफी कम हो गया है। वहीं, जिले में एक्टिव केस पांच सौ से भी कम हो गए हैं, ऐसे में गंभीर रोगियों की संख्या में भी कमी आई है। पीबीएम अस्पताल में बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के रोगी भर्ती है, जिनकी संख्या 230 तक सिमट गई है। अस्पताल में गंभीर रोगियों की संख्या पचास से कम है। मंगलवार सुबह पहलीे रिपोर्ट में महज 21 संक्रमित रोगी मिले। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 19 नये मामले सामने आएं है। आज आएं संक्रमितों में जस्सूसर गेट,एमडीवी,जेएनवीसी,लालगढ़,खेतेश्वर बस्ती,गोपेश्वर बस्ती,गंगाशहर,सादुलगंज ,उदयरामसर ,पवनपुरी ,डूप्लेक्स कॉलोनी  सहित अनेक इलाकों के मरीज शामिल है। चिंता की बात है कि कोरोना से मौत का सिलसिला अभी शून्य पर नहीं आया है। रोजाना तीन से चार कोरोना संक्रमित दम तोड़ रहे है।
सता रहे हैं मौत के आंकड़े
पीबीएम अस्पताल में रोगियों की संख्या तो कम हो गई लेकिन मौत के आंकड़े कम नहीं हो रही है। जयपुर से सोमवार शाम जारी सूची में बीकानेर में पांच की मौत बताई गई है। यह संख्या वर्तमान में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा है। जयपुर में सोमवार को दस रोगियों की मौत हुई जबकि बीकानेर में पांच की। इसके अलावा उदयपुर में तीन, गंगानगर व हनुमानगढ़ के साथ राजसमंद में दो-दो मौतें हुई हैं।

कुल सेम्पल- 1881
पॉजिटिव- 40
रीकवर-. 59
कुल एक्टिव केस- 422
कोविड-केयर सेंटर- 09
हॉस्पिटल- 207
होम क्वारेन्टइन- 206
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26