Gold Silver

बीकानेर- प्रीडीएलएड टेस्ट की तैयारी शुरू, परसों से ऑनलाइन आवेदन, निदेशक स्वामी ने जारी किए आदेश

खुलासा न्यूज, बीकानेर।
शिक्षा विभाग ने अब प्रीडीएलएड (पुरानी एसटीसी) के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस परीक्षा में बारहवीं कक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सोमवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि 9 जून से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा और दस जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की जायेगी। वहीं परीक्षा शुल्क बारह जुलाई तक जमा कराया जा सकता है। प्रदेश के करीब तीन सौ डीएलएड कॉलेज में प्रवेश के लिए प्री डीएलएड परीक्षा होती है। इस परीक्षा में पिछले साल करीब साढ़े छह लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इस आधार पर राज्यभर के कॉलेज में प्रवेश दिया गया। इस बार भी कॉलेज व सीट्स की संख्या में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। इस बार बारहवीं के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जा चुका है ऐसे में करीब साढ़े ग्यारह लाख बच्चे एक बार फिर इस परीक्षा के योग्य हो गए हैं।

Join Whatsapp 26