Gold Silver

29 पॉजिटिव के बाद दूसरी लिस्ट में फिर आये इतने संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना खत्म होते-होते फिर सिर उठाने लगता है। रविवार को दिनभर में महज 30 पॉजिटिव केस आए लेकिन सोमवार को सुबह की पहली रिपोर्ट में ही 29 केस आ गए। चिंता की बात यह भी है कि आमतौर पर सोमवार को पॉजिटिव कम होते है क्योंकि रविवार को जांच कम होती है। अब अचानक से संख्या में बढ़ोतरी ने चिंता में डाल दिया है। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 6 नये मामले सामने आएं है। खासकर गांवों में पॉजिटिव की संख्या बढऩा चिंताजनक है। पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में डेढ़ सौ सेम्पल थे लेकिन पॉजिटिव महज आठ थे। वहीं छत्तरगढ़ में तीन,दंतौर में पांच, खाजूवाला में सात,पूगल में छह पॉजिटिव मिले हैं। रेलवे स्टेशन पर लिए गए सेम्पल में भी दो यात्री पॉजिटिव पाये गए हैं।

Join Whatsapp 26