
नहर में तैरता मिला शव,नहीं हुई शिनाख्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक का शव हुसनसर फिल्टर प्लांट के पास मिलने से सनसनी फेल गई है। जिससे अलग अलग कयास लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। एएसआई गुमानाराम ने बताया कि शव हुसनसर फिल्टर प्लांट के पास मिला। शव 5-10 घंटे से अधिक पुराना नहीं लग रहा। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक पंपिंग स्टेशन का कोई कार्मिक है। हालांकि अभी तक नाम पता मालूम नहीं चला है। पुलिस पूर्ण शिनाख्त की कोशिश कर रही है।


