
खेत में दबा मिला शव,शुरू हुई जांच






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में खेत में दबी एक लाश को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन गई है। जिसको लेकर अब जांच शुरू हो गई है। इस संदर्भ में नाल पुलिस ने आलाधिकारियों से आगामी कार्यवाही के लिये दिशा निर्देश मांगे है। जानकारी के अनुसार जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाइपास स्थित गुरूदयाल के खेत में दबी लाश मिली। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। विवाद के हालात देखते हुए नाल पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करवाया हुआ है। हत्या जैसी बात नहीं लग रही। वहीं आस-पड़ोस के खेत मालिक का कहना कि हमारे किसी भी परिचित की कोरोना से मौत नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस इसके तह तक जाकर उपजे विवाद के निस्तारण के लिये जांच पड़ताल शुरू की दी है।


