Gold Silver

14 वर्षीय नाबालिग घर से लापता,गुमशुदगी दर्ज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी घर से लापता हो गई। इस संबंध में लड़की के पिता ने नोखा पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। यह मामला नोखा थाना क्षेत्र के ज्योति चौक का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लडक़ी के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री जो कि कक्षा 6 में अध्ययनरत है। गत 5 जून की रात्रि के समय खाना खाकर सो गई इसके बाद मध्यरात्रि को उसकी दादी उठी तो उसने देखा तब वह घर में नहीं मिली। उसके बाद सभी रिश्तेदारों को फोन पर पूछताछ करने पर भी उसका कहीं पर पता नहीं चला। इस संबंध में नोखा थाने में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की।

Join Whatsapp 26