
कार को कैंपर ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थानान्तर्गत कार और कैंपर की टक्कर से कार सवार की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सड़क पर एक व्यक्ति स्कूटी सहित गंभीर हालत में पड़ा हुआ था। उसको संभालने के लिए उतरे कार को पीछे से आ रही कैंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाने के उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह पहुंचे और शव को पीबीएम पहुंचाया। फिलहाल अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।


