Gold Silver

बीकानेर- तूड़ी की आड़ में ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने ट्रक पकड़ा

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के चूरू जिले के सुजानगढ़ में पुलिस े ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। साथ ही चालक सहित तीन जनों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ट्रक में तूड़ी की आड़ में गुजरात शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि एक गुजरात निवासीख्, दो हनुमानगढ़ निवासी युृवकों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी छापर थानाधिकारी रामनारायण ने दी है।

Join Whatsapp 26