
बीकानेर- पीबीएम में विवाहिता ने दम तोड़ा, पति व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में दहेज के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजमा मामला महिला थाने का है। जहां विवाहिता के साथ मारपीट कर जहर पीला दिया, जिससे उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस आशय का मामला महिला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। हनुमान हत्था निवासी निखिल राजपुरोहित पुत्र नवलकिशोर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बहन की शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान कर रहे थे। इसी मांग को लेकर मेरी बहन के साथ मारपीट की और उसे जहरीला पदार्थ पीला दिया। जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर मृतका के हनुमान हत्था निवासी पति कैलाश, सास सायर कंवर, ससुर बजरंग सिंह, देवर विरेन्द्र, गायत्री, पूजा, खुशी के खिलाफ धारा 498ए, 306, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच सीओ सुभाष शर्मा कर रहे हैं।


