
बीकानेर- ब्लास्ट हुआ, किसी को नहीं आया समझ में, एक की मौत, एक गंभीर






खुलासा न्यूज, बीकानेर।
जिले के महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में शनिवार को युद्धाभ्यास की तैयारी में जुटे दो जवान घायल हो गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही मृतक जवान का नाम परभजोत सिंह है। महाजन थाना के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के साउथ कैंप में 23 सिख बटालियन तोपेभ्यास की तैयारी कर रही थी। और टारगेट की तैयारी की जा रही थी। उसी दौरान पुराने असला में से कुछ ब्लास्ट हो गया जो किसी को समझ नहीं आया। इस दौरान 2 जवान घायल हो गए । जिनका उपचार करने के लिए सूरतगढ़ सेना अस्पताल में ले जाया गया । जहां सिपाही प्रभजोत सिंह पुत्र हरदीप सिंह उम्र 27 निवासी मुक्तसर साहिब पंजाब ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं सिपाही जगराज सिंह पुत्र मेजर सिंह उम्र 26 निवासी शेखपुरा तलवंडी भटिंडा,पंजाब 23 सिख बटालियन का उपचार चल रहा है।
शनिवार को सुबह ही यह घटना हो गई थी। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक ने दम तोड़ दिया। महाजन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है। इस मामले में मर्ग दर्ज की जायेगी।


