Gold Silver

ठग बाजों ने पुलिस के कांस्टेबल को भी नहीं बख्शा, खाते से पार किया लाखों रुपये

चूरू। चूरू पुलिस लाइन में कार्यरत एक कांस्टेबल के खाते से किसी व्यक्ति ने एप डाउनलोड करवाने के बहाने 1.24 लाख रुपए निकाल लिए। घटना के 19 दिन बाद कोतवाली में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार बिजेंद्र पुत्र बीरबल मेघवाल निवासी बीबीपुर बड़ा, फतेहपुर (सीकर) हाल कांस्टेबल चूरू पुलिस लाइन ने रिपोर्ट दी कि उसने तीन मई को ऑनलाइन सेविंग मशीन मंगवाई थी। 10 मई को सेविंग मशीन टूटी हुई आई, तो उसने 11 को ऑनलाइन कंपनी के टोल फ्री पर फोन किया।
उसके कुछ समय बाद ही उसके पास किसी व्यक्ति ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए फोन कर रिफंड के बारे में बात करने लगा। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने रिफंड के लिए उसे एक एप डाउनलोड करने का बोला और इसके चलते उसने सारी जानकारी ले ली। उसके कुछ ही देर बाद उसके खाते से एक लाख 24 हजार 980 रुपए निकल गए। उक्त व्यक्ति ने उसके खाते से रुपए निकाल लिए।

Join Whatsapp 26