Gold Silver

बंद मकान में चोरों ने बोला धावा

बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। चोर आये दिन बंद मकानों व दुपहिया वाहनों को निशाना बना रहे है। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में चोर अपना हाथ साफ कर निकल गए। इस संबंध में विजय गेस्ट हाउस के पीछे सागर रोड तिलकनगर निवासी प्रकाश सिंह पुत्र सुरजभान सिंह ने अज्ञात चोर के मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 18 मार्च 2021 को पूरा परिवार गांव गया हुआ था। जब 28 मई को वापस बीकानेर आए तो घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। गैस चूल्हा, बिजली चूल्हा, डिजीटल कैमरा, सोने की अंगुठी, हैडफोन आदि सामान चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26