सड़क हादसे में दो जनों की दर्दनाक मौत




बीकानेर। गुरुवार देर रात्रि को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सड़क हादसा भामटसर के पास ट्रक व सफारी के आमने- सामने टकराने से हुआ। इस हादसे में सफारी में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई दोनों मृतक कोलायत व शोभासर के बताया जा रहे है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फंसे हुए शवों को बाहर निकाला।



