
बीकानेर- आपस में भिड़े दो परिवार, परस्पर मामले दर्ज






बीकानेर- आपस में भिड़े दो परिवार, परस्पर मामले दर्ज
खुलासा न्यूज,बीकानेर। जमीन के बंटवारे को लेकर दीवार तोडऩे और मारपीट करने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में एक परिवार के ही दो पक्षों ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाएं है। घटना इन्द्रा कॉलोनी की है। दोनो एक ही परिवार के लोग है और जमीन बंटवारे को लेकर दोनो पक्षों में आपस में मारपीट हुई है। एक पक्ष की और से प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए भगवान भारती,कालू भारती,अनिल,झूमा देवी,समंत देवी,पूजा,भंवर,मालू,निकिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके घर की दीवार को तोड़ दिया और मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की और से प्रार्थिया ने कोजु भारती,मघी भारती,गोमदी भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राथिया ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और इस दोरान ईंटें,पत्थर फेंके। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच गुमनाराम को सौंपी है।


