Gold Silver

युवक महिला को वीडियों कॉल करके करता है अश्लील हरकतें

बीकानेर। महिलाओं को वीडियों कॉल करके उनके साथ गंदी हरकतें करने के मामले लगातार बढ़ रहे है पुलिस ने समय समय पर कार्यवाही करते उनको जेल तक पहुचाने का कार्य करती नजर आती है ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक महिला ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि कई अज्ञात व्यक्ति मुझे मेरे फोन पर वीडिया कॉल करके गंदी हरकतें करता है और गंदे मैसेज करता है दिनभर परेशान करता है और धमकी भी देता है कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुझे उठाकर ले जाने की बात की। महिला ने उसके नंबर को ब्लॉक कर दिये लेकिन युवक अपनी हकरतों से बाज नहीं आ रहा है अब युवक बार बार नये नंबर से वीडयों कॉल करके गंदी हरकतें करता है तथा अपना प्राईवेट पार्ट दिखाता है तथा संभोग करते हुए अश्लील फोटो भेजता है जिससे मेरी स्त्री लज्जा भंग हुई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच गोविन्द सिंह चारण को दी गई है।

Join Whatsapp 26