Gold Silver

सरकार की फजीहत के बाद डेमेज कंट्रोल की कवायद; CM ने भिड़ने वाले मंत्रियों को समझाया

कोरोना काल में राहत और बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला करने के लिए बुलाई गई गहलोत कैबिनेट की कल की बैठक में मंत्रियों के भिड़ने से हुई फजीहत के बाद रातों रात डेमेज कंट्रोल की कवायद की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बात कर समझाया है। मंत्रियों के भिड़ने के मामले की गूंज दिल्ली तक होने के बाद डोटासरा और धारीवाल ने चुप्पी साध ली है। कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने भी पूरे मामले की रिपोर्ट लेकर पूरा विवाद तत्काल खत्म करने को कहा है।

डोटासरा और धारीवाल के बीच जिस मुद्दे को लेकर भिड़त हुई, उस पर सभी मंत्रियों को टास्क दे दिए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने फ्री वैक्सीनेशन की मांग को लेकर सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में 4 जून से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फरमान भेज दिया है।अभी तक धारीवाल का प्रोग्राम नहीं बना है। कैबिनेट की बैठक में डोटासरा और धारीवाल के बीच फ्री वैक्सीनेशन की मांग पर कलेक्टर को ज्ञापन देने के मुद्दे पर ही झगड़ा हुआ था, धारीवाल कलेक्टरों को ज्ञापन देने के खिलाफ थे। धारीवाल जयपुर के प्रभारी हैं और अब तक कलेक्टर के नाम ज्ञापन या प्रेस कॉन्फ्रेंस का उनका कार्यक्रम नहीं बना है।

जयपुर में धर्मगुरु के जनाजे को लेकर मंत्रियों में मतभेद

जयपुर में मुसि्लम धर्मगुरु के जनाजे में भीड़ उमड़ने और कांग्रेस विधायक रफीक खान के खिलाफ मुकदमरा दर्ज होने पर भी मंत्रियों के बीच मतभेद साफ दिख रहे हैं। कैबिनेट की बैठक में परसदीलाल मीणा ने जयपुर में मुस्लिम धर्म गुरु के जनाजे मेें उमड़ी भीड़ और उसमें विधायक के शामिल होने पर सवाल उठाए थे। परसादीलाल मीणा ने कहा था कि जब विधायक और बड़े जनप्रतिनिधि ही इस तरह कोराना गाइडलाइंस का उल्लंघन करेंगे तो आम आदमी में क्या मैसेज जाएगा। प्रदेश भर में विधायकों, मंत्रियों को यह ध्यान रखना चाहिए।

कांग्रेस विधायक पर मुकदमे को लेकर प्रतापसिंह ने उठाए सवाल

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में जनाजे में शामिल विधायक पर मुकदमा करने पर सवाल उठाए। खाचरियावास ने कहा, विधायक अपने क्षेत्र में नहीं जाएंगा क्या? पुलिस को इस तरह क्लीन चिट नहीं दे सकते। जयपुर में जनाजे में पुलिस भी थी, कहां भीड़ कंट्रोल कर पाई। विधायक जनप्रतिनिधि फिर भी भीड़ कंट्रोल कर लेते हैं। कांग्रेस विधायक के खिलाफ मुकदमा करना गलत है।

Join Whatsapp 26