
थमने लगा कोरोना का सफर,आज यह रही संक्रमितों की संख्या






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले से कोरोना की दूसरी लहर की अब धीरे धीरे विदाई होने लगी है। पिछले एक सप्ताह से लगातार कम हो रहे आंकड़े कुछ राहत महसूस करवा रहे है। जिसके परिणाम स्वरूप कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब डबल डिजीट में सिमट सा गया है। गुरूवार को सुबह आई पहली रिपोर्ट में 54 संक्रमित आएं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 17 नये मामले सामने आएं है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं संक्रमितों में जयपुर रोड,पूगल,तिलक नगर,गांधी कॉलोनी,रानीबाजार,शिवबाड़ी,मुरलीधर व्यास कॉलोनी,श्रीरामसर,गंगाशहर,भीनासर,विनोबा बस्ती,जेएनवीसी,उदासर,बंगलानगर,पुरानी गिन्नाणी,गजनेर रोड,धोबी तलाई सहित अनेक इलाकों से संक्रमित रिपोर्ट हुए है।


