
जवानों का सबसे बड़ा ऑपरेशन: बीएसएफ ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन तस्करी





खुलासा न्यूज बीकानेर। पाकिस्तान से भारत में हेरोइन की तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ बीएसएफ ने किया है। संभवत: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने 54 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 270 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। हेरोइन पीवीसी पाइप में डालकर तारबंदी के उस पार से भारतीय सीमा में डाली गई थी। देर रात आंधी और तूफान के बीच बीएसएफ के जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि पीवीसी पाइप को यहां तक पहुंचाने वाले पाकिस्तानी तस्कर बाद में भागने में सफल हो गए। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ के आईजी पंकज कुमार के निर्देश पर देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह को जब घटना के बारे में पता चला तो वो भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही खाजूवाला की चौकी को भी सूचना दी गई। खाजूवाला से सटी सीमा पर बीएसएफ की 127 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे। गश्त दे रहे जवानों को इसका आभास हो चुका था कि सीमा पर कुछ हरकत हो रही है। आंधी और तूफान के बीच भी सीमा पर होने वाली हरकत को देखने वाले उपकरणों के सहयोग से पाकिस्तानी तस्करों को ढूंढा गया, लेकिन वो काफी आगे निकल चुके थे। बरामद हेरोइन का मूल्य 270 करोड़ रुपए बीएसएफ ने जो हेरोइन पकड़ी है, उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 270 करोड़ रुपए है। हेरोइन की तस्करी हमेशा पाकिस्तान से भारत की ओर होती है। वहीं पर इसका उत्पादन अवैध तरीके से किया जाता है। अब तक छोटी-छोटी तस्करी होती रही है लेकिन पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में यह नशा भारत में भेजने का प्रयास किया गया। बीकानेर के अलावा जैसलमेर और बाड़मेर के रास्ते भी पाकिस्तान यह नशीली सामग्री भारत भेजता रहा है।


