
दो अलग अलग अपराध करते दो जनों को दबोचा





बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव इंदपालसर गुसाईंसर में अवैध शराब बेचते एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे शराब का कट्टा जब्त किया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बुधवार देर शाम मुखबीर की सूचना पर हैड कांस्टेबल आवड़दान चारण ने कार्रवाई करते हुए गांव इंदपालसर गुसाईंसर की गली में 20 वर्षीय गोपालसिंह को गिरफ्तार किया व उससे एक कट्टे में 47 पव्वे बरामद किए गए। वहीं दूसरी कार्यवाही में पुलिस ने े कस्बे के पुराने बस स्टेंड पर पर्ची सट्टा करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि एएस आई ईश्वर सिंह ने मुखबीर की सूचना पर पुराने बस स्टैंड पर सब्जी गाड़ो के पीछे छिप कर पर्ची सट्टा करते हुए मोमासर बास निवासी मोहम्मद हुसैनबिसायती को पकड़ा। आरोपी से पर्ची, पेन, 520 रुपये नकद जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।


