
ए-बी प्लान से खुलेगा यह मार्केट,संगठन ने लिया निर्णय






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आर्थिक मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को सरकार ने कुछ राहत जरूर प्रदान की है। लेकिन व्यापारी समयावधि को लेकर नाखुश जरूर है। इस बीच बीकानेर में भी बुधवार से व्यापार को संजीवनी देने के लिये अनलॉक मिनी लॉकडाउन किया गया है। परन्तु मंगलवार को कुछ मार्केट के संगठनों ने स्वेच्छा से शुक्रवार तक दुकानें नहीं खोलने की बात कही थी। बुधवार को एक बार फिर व्यापारियों ने सरकारी एडवाजरी की अनुपालना करते हुए गुरूवार से ए-बी प्लान से दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। इसमें खंजाची मार्केट एसोसिएशन ने इसकी पहल करते हुए गुरूवार से सुबह 6 से 11 बजे तक ए-बी प्लान से मार्केट को खोलने की बात कही। सचिव शिवसिंह चिराना ने बताया कि प्रशासनिक गाइडलाइन के तहत व्यापारी अपनी दुकान खोलेंगे और दुकान में ग्राहक को बिना मास्क प्रवेश नहीं देंगे। दुकान में किसी व्यक्ति के प्रवेश से पहले सेनेटराइज की व्यवस्था की जाएगी तथा सोशल डिस्टेसिंग की पालना का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएगा।


